मेरठ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अभी 18 दिन का समय बाकी है लेकिन एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी अपनी जमीन तैयार करने में लगे हुए है। मोदीपुरम में एनडीए की और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली ने संकेत दे दिए है। पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने अपने अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी और एनडीए को भारी सफलता भी मिली थी।
मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के जरिए लोगो को जोड़ने का प्रयास किया गया। मोदी ने भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को छेड़ कर लोगो की दुखती रग पर हाथ रख दिया था। करीब दस मिनट तक इस मुद्दे पर लोगो की तालियां बजवा कर और हामी भरवा कर मोदी ने अपने चुनावी माहौल को मजबूत करने का प्रयास किया।
मोदी ने चार सौ पार का नारा कई बार लगवाया। वहीं योगी आदित्यनाथ ने वो बोला जो लोग सुनना चाहते थे। माफिया राज और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जम कर तालियां बजी। योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। एनडीए नेताओं ने दो बार के कार्यकाल की खूबियों को बार बार गिनाया। अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का लंबा भाषण पूरी तरह से माहौल को गरमाने वाले साबित हुआ।
हालांकि मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान और बिजनौर में चंदन चौहान के चुनाव को लेकर उठ रही बातों को योगी ने बिना नाम लिए विरोध की राजनीति करने वालों को नसीहत भी दे दी। रालोद और भाजपा को एक साथ देख कर चुनावी माहौल में तेजी आ गई है। यही कारण था कि भाजपा के हर नेता ने चौधरी चरण सिंह पर पूरा फोकस किया और बार बार भारत रत्न की बात उठाई।