Tuesday, April 22, 2025
HomeDevelopmentआईआईएफएसआर के लिए एनसीआरटीसी ने लैब की इमारत का किया निर्माण

आईआईएफएसआर के लिए एनसीआरटीसी ने लैब की इमारत का किया निर्माण

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मिंग सिस्टम रिसर्च के लिए एनसीआरटीसी ने लैब की इमारत का किया निर्माण।


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। एनसीआरटीसी ने मोदीपुरम, मेरठ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मिंग सिस्टम रिसर्च (आईआईएफएसआर) के कैंपस में रिसर्च लैब के लिए इमारत का निर्माण पूरा कर लिया है। इस इमारत के स्ट्रक्चर का डिज़ाइन एवं निर्माण इस प्रकार किया गया है कि इसे एक आधुनिक रिसर्च लैब के रूप में विकसित किया जाए। जल्द ही, एनसीआरटीसी इसे आईआईएफएसआर प्रबंधन का सौंपने जा रहा है जो इसमें उपकरण लगाने एवं अन्य कार्यों का पूरा करेगा।

 

एनसीआरटीसी ने मोदीपुरम क्षेत्र में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर अलाइनमेंट पर वायाडक्ट निर्माण के लिए आईआईएफएसआर से कुछ ज़मीन ली थी। इस ज़मीन के एवज़ में दोनों संस्थानों के बीच एक अनुबंध हुआ था, जिसके अंतर्गत एनसीआरटीसी द्वारा यहां एक रिसर्च लैब के लिए एक इमारत और एक गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। इसमें से, गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा कर संस्थान को सौंप दिया गया है और लैब की इस इमारत के हैंडओवर की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

 

इस डबल स्टोरी इमारत को लगभग 1200 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में विकसित किया गया है। इस लैब में 4 इन्स्ट्रुमेंटेशन रूम, लो हीट वॉल्स के साथ सॉइल फिजियोलॉजी लैबोरेटरी, सॉइल केमिकल लैबोरेटरी, मॉड्यूलर बायोलॉजिकल लैबोरेटरी तथा माइक्रोबायोलॉजी एंड पैथोलॉजी लैबोरेटरी, ड्राइ रीजेंट स्टोर, वेट रीजेंट स्टोर, एक म्यूज़ियम, ऑटोक्लेव एंड स्टेरीलाइज़ेशन चैंबर, इंक्यूबेशन चैंबर, बायो-केमिकल लैबोरेटरी, साइंटिस्ट रूम, डाइजेशन चैंबर, फ्यूम हूड चैंबर, 89 सीट्स वाले एक मीटिंग हॉल आदि का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए विभिन्न कमरों को डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया है। इन सभी कमरों में निर्धारित उपयुक्त तापमान बनाए रखने के लिए यहां एसी और पंखे लगाए गए हैं।

 

साथ ही, इस लैब के परिसर को खूबसूरत बनाने के लिए इमारत के चारों ओर प्लांटेशन स्पेस बनाया गया है। लैब में सुगमता से आने-जाने के लिए सड़क का भी निर्माण किया गया है। लैब में होने वाले विभिन्न परीक्षणों और सुरक्षा संबंधी मानकों को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माण में अग्नि सुरक्षा मानदंडों का विशेष ध्यान रखा गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments