Tuesday, April 22, 2025
HomeTrendingगृह मंत्री से मिलेंगे नक्सल पीड़ित परिवार

गृह मंत्री से मिलेंगे नक्सल पीड़ित परिवार


एजेंसी, नई दिल्ली। आज बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर हो रही है।

यह महत्वपूर्ण बैठक गृह मंत्री के निवास पर दोपहर करीब 3:30 बजे होगी। इस दौरान बस्तर शांति समिति के सदस्य भी रहेंगे और यह दल अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा। ये परिवार गृह मंत्री से मुलाकात करके नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे। इन परिवारों की मांग है कि क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना हों।

इस मुलाकात की शुरूआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है। दरअसल सीएम ने नक्सल हिंसा से प्रभावित इन परिवारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने बस्तर दौरे के दौरान नक्सल पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना था।
इसके बाद उन्होंने उन परिवारों को यह भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए वो कड़े कदम उठाएंगे। उनकी इसी पहल के तहत आज दिल्ली में करीब 70 नक्सल पीड़ित परिवार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments