Home Meerut मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू हुई नवरात्रि, मंदिरों में लगी भीड़

मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू हुई नवरात्रि, मंदिरों में लगी भीड़

- नवरात्रि के पहले दिन शहर भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सदर स्थित काली मंदिर में भक्तों ने मां काली की पूजा की और परिवार की सुख और समूद्धि के लिये प्रार्थना की।

0
  • पहले नवरात्रि के दिन से ही शहर भर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शन को दिखाई दी,
  • सुबह से ही मां की भेंट वाले गाने बजने शुरू हो गए थे।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चैत्र नवरात्रि का आज मंगलवार को पहला दिन है। यह दिन मां शैलपुत्री को समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और माता के आशीर्वाद से व्यक्ति को विभिन्न कष्टों से मुक्ति मिलती है।

 

 

पहले नवरात्रि के दिन से ही शहर भर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शन को दिखाई दी इस दौरान सदर स्थित सिद्धपीठ काली मंदिर में भक्तों का तांता सुबह से ही देखने को मिला दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 5 बजे से ही माता के मंदिर पहुंच गए और इस दौरान मंदिर परिसर मां काली के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। बता दे कि सदर का काली माई मंदिर करीब चार सौ साल पुराना है।

यहां बंगाल से आए नीलकंठ बनर्जी ने पहले सिद्धि प्राप्त की जिसके बाद माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया माना जाता है कि बिना सिद्धि प्राप्त किए हुए व्यक्ति का माता को स्पर्श करना मना है। मंदिर के मुख्य पुजारी सौंकेत बनर्जी के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से मां से मन्नत मांगता है उसकी मुरादे पूरी हो जाती है और जिन भक्तों की मुरादे पूरी हो जाती है वह भक्त मां को चुनरी और नारियल का प्रसाद चढ़ाते हैं।

अन्य दिनों के अलावा नवरात्र में मां की महा आरती की जाती है और विशेष पूजा अर्चना भी होती है। इसके अलावा शहर के हर मंदिरों में माता रानी की पूजा करने के लिये महिलाएं हाथ में थाल लिये जाती देखी गई। सुबह से ही घरों में नवरात्रि के पहले दिन पूजा शुरू हो गई थी।

वहीं बाजारों में आम के पत्ते, फूल माला लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी। सुबह से ही मां की भेंट वाले गाने बजने शुरू हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here