Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनंदी को साथ लेकर हिंदू क्षेत्रों में भीख मांग रहा था नौशाद,...

नंदी को साथ लेकर हिंदू क्षेत्रों में भीख मांग रहा था नौशाद, लोगों ने पुलिस को सौंपा

  • लोगों ने नंदी के साथ उसे पुलिस को सौंप दिया, थाने से छोड़ा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सूरजकुंड के पास हनुमानपुरी में लोगों ने नौशाद को नंदी के साथ पकड़ लिया। वह हिंदू क्षेत्रों में अपना नाम बदलकर भीख मांग रहा था। उसने भूरा पुत्र रोशन के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। उसे नंदी के साथ सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया। पड़ताल के बाद पुलिस ने नौशाद को छोड़ दिया। पुलिस का तर्क है कि नौशाद के पिता रशीद भी पिछले 20 सालों से नंदी को साथ लेकर भीख मांगते थे। पकड़े जाने पर नौशाद ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि अब वह ऐसा नहीं करेगा।

तारापुरी लिसाड़ी रोड निवासी नौशाद नंदी को साथ लेकर भीख मांगने पहुंचा। लोगों को नौशाद के मुस्लिम होने का शक हुआ। नौशाद ने हिंदू मोहल्लों में अपना नाम भूरा पुत्र रोशन निवासी नूर नगर बता रखा था। शक के आधार पर नौशाद को पकड़ लिया गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौशाद ने पूछताछ में बताया कि लिसाड़ीगेट क्षेत्र की किसी दुकान से उसने भूरा नाम से आधार कार्ड बनवाया है। उसे लोग नौशाद उर्फ भूरा कहते हैं। लिसाड़ीगेट पुलिस को उसके घर भेजा था। पता चला कि पिछले 20 साल से यह परिवार नंदी को साथ लेकर भीख मांगता है। उक्त नंदी भी नौशाद ने एक साल पहले खरीदा है। उससे पहले दूसरा नंदी था। पूछताछ के बाद नौशाद को थाने से छोड़ दिया। उसका फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले की जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments