Home Meerut दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर नहीं हो रही कार्रवाई: रविकांत

दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार पर नहीं हो रही कार्रवाई: रविकांत

0
  • शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में लगाए आरोप,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दलित और अति पिछड़ा समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को शोषित क्रांति दल के सदस्यों ने बुढ़ाना गेट स्थित अपार चेंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि दलित समाज के लोगों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। बावजूद इसके ना पुलिस और ना ही सरकार का कोई नेता दलित समाज के लोगों के साथ खड़ा होकर इंसाफ दिलाने की बात करता है।

उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के गौतम नगर में पवन नामक युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी, जिसमें पीडित परिवार का आरोप है कि पर्याप्त साक्ष्य व चश्मदीदों की गवाही के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बताया कि, 26 अगस्त को एसकेडी ने पीडित परिवार के साथ एसपी सिटी आॅफिस का घेराव भी किया था। जबकि, इस मामले में भी कोई गिरफ्तार नहीं हुई। इसके अलावा 23 जुलाई को थाना टीपी नगर क्षेत्र में सामंतवादी व्यक्ति ने दलित नाबालिग बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

घटना के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जबकि, पीडिता की मां गिरफ्तारी के लिये एसएसपी डा० विपिन टांडा व एसपी सिटी श्री आयुष विक्रम सिंह से गुहार लगा चुकी हैं।

वहीं, 15 अगस्त को थाना ब्रहमपुरी में छात्रा के साथ दबंग मनचलों ने छेडछाड़ कर मारपीट करते हुए पीड़िता के कपड़े फाड़ दिये थे। पुलिस ने अगले दिन इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन अभी तक भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। जबकि, पीड़िता को दबंग मनचलों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि थाना कंकरखेडा क्षेत्र की रहने वाली दलित छात्रा पिछले काफी समय से लापता है। जबकि, आज तक पुलिस ने दलित छात्रा को बरामद नहीं किया है। प्रेस वार्ता कर रहे शोषिण क्रांति दल के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की कार्यशाली से यह मालूम होता है की पुलिस अपराधियों के आगे नतमस्तक है। जिसके चलते कोई भी अपराधी आपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here