लता मंगेशकर की मौजूदगी में मजबूत जगह बनाई
ज्ञान प्रकाश
मेरी फेवरेट गायिकाओं में से एक सुमन कल्याणपुर ने महान लता मंगेशकर के वर्चस्व के बावजूद बॉलीवुड को बेहतरीन गीत दिए है। सुमन कल्याणपुर की आवाज में जबरदस्त गहराई और कशिश थी। बड़े संगीतकार लता मंगेशकर के डर से उनको गीत नहीं देते थे। जब लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच दूरियां बढ़ी थी उस वक्त सुमन कल्याणपुर ने बेहतरीन गीत दुनिया को दिए। इनकी मोहम्मद रफी के साथ अच्छी ट्यूनिंग थी। जरा सुमन कल्याणपुर के टॉप 11 गीतों पर नजर डालिए।
1 बहना ने भाई की कलाई में प्यार बांधा है फिल्म रेशम की डोरी
2 ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
फिल्म जब जब फूल खिले
3 कि जान चली जाए, जिया नहीं जाए
फिल्म अनजाना
4 मन गए वो तराना
फिल्म चालाक
5 मेरी काली कलूटी के नखरे बड़े
फिल्म अपने रंग हजार
6 पर्वतों के पेड़ो पर शाम का बसेरा है
फिल्म शगुन
7 तुम्हीं मेरे मीत हो
फिल्म प्यासे पंछी
8 ना तुम हमे जानो
फिल्म बात एक रात की
9 अंखियों का नूर है तू,अंखियों से दूर है तू
फिल्म जौहर महमूद इन गोवा
10 ठहरिए होश में आ लू तो चले जाईएगा
फिल्म मोहब्बत इसको कहते है
11 नींद उड़ जाए तेरी
फिल्म जुआरी