Home CRIME NEWS पुणे बस रेप कांड का आरोपी गिरफ्तार

पुणे बस रेप कांड का आरोपी गिरफ्तार

0

मुंबई। पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने आधी रात को पुणे के शिरूर से हिरासत में लिया।

महिला के साथ कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार किया। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर तेरह पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here