सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी
एजेंसी लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के दिए बयानों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं।
महाकुंभ में पूरा देश आ रहा है और 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं अब तक स्नान कर चुके हैं। 45 करोड़ आकर डुबकी लगाकर चले गए। इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है. लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है। ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। ये लोग वीवीआईपी सुविधा भोग रहे हैं। इतना ही नहीं आनेवाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता खोलने का प्रयास किया, उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस श्श्कढ सुविधाओं का भोग ले। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं।
दरअसल प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भीषण यातायात जाम के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी। यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स’ पर कहा था प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल। इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।