Previous article
शताब्दीनगर के सेक्टर 4सी के पाकेट छह में सुबह नौ बजे के करीब सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने चांदी की र्इंट नींव में रखकर विधिवत रुप से शिलान्यास किया।
गुरुवार को सुबह से ही आयोजन स्थल पर लोग एकत्र होने शुरु हो गए थे। नींव स्थल को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था। पहले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को आना था। अचानक कार्यक्रम बदल जाने के बाद सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को यह भूमिका निभानी पड़ी। मंदिर के निर्माण के लिये बनाए ट्रस्टियों ने एक एक नींव में रखी और अग्रसेन महाराज के जय जयकारे लगाए।