Tuesday, August 5, 2025
Homeदेशराष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

– संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के हनन का उठाया मामला
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपते हुए संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के हनन का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा एवं प्राय: सभी राज्यों में आरएसएस एवं सम्बंधित संगठनों द्वारा मूलनिवासी ईसाइयों के ऊपर तरह- तरह के अत्याचार, झूठा प्रोपेगंडा एवं उनके धार्मिक स्थलों में तोड़-फोड़ तथा व्यक्तिगत जीवन एवं जान माल आदि पर घोर अत्याचार किया जा रहा है। जिसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस द्वारा इन अपराधों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है। न्यायिक रूप से भी हालात ठीक नहीं है। वहां भी इन पीड़ि पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। मूलनिवासियों के आवाज को दबाया जा रहा है एवं धार्मिक आधार पर खुलेआम मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

ज्ञापन में कई प्रदेशों के हाल के मामलों को उठाते हुए कहा कि इस तरह के असंवैधानिक कृत्य सरकार में बैठे लोगों के सहयोग से ही संभव है। पुलिस के द्वारा भी अमानवीय तौर पर प्रताड़ित महिलाओं को ही गिरफ्तार किया गया, परंतु मारने पीटने और घंटों तक पेड़ पर बांधकर रखने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार में बैठे हुए लोग स्वयं इस कार्य में संलिप्त हैं। धर्म की आड़ में मूलनिवासियों के ऊपर अमानवीय व्यवहार करना मानवता को तार-तार करने वाली घटना है और यह बिल्कुल संविधान के विरूद्ध है, जो तत्काल बंद हो।

इस दौरान अभिषेक, सुशील कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार, अमरपाल, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments