मेरठ। एनएएस कालिज में राष्ट्रीय सेवा योजना कि द्वितीय इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन डा. भीम राव अबेडकर कन्या इटर कालिज सुभाष नगर, मेरठ से स्वयंसेवकों द्वारा एड्स जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
शिविर में रेशमा अक्षय,यासमीन, खुशी, अनुज, दिपाली, द्वारा लक्ष्यगान के पश्चात, कार्यक्रम के संयोजक डा. नवदीप सिह द्वारा हरी झडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। स्वयंसेवको द्वारा रैली के माघ्यम से लोगो को एड्स के सम्बन्ध में महत्तपूर्ण जानकारी देते हुये एड्स को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। रैली के पश्चात स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रागंण में साफ- सफाई की। इसके पश्चात डा. नवदीप सिंह द्वारा स्वयंंसेवको को योग के माध्यम से शारीर को स्वस्थ रखने व व्यायाम प्रत्येक दिन करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होने स्वयंंसेवकों की टीमों को दिए गए कार्यो का निरीक्षण किया । टीम विवकानन्द द्वारा वृक्षारोपण विषय पर चार्ट के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। वहीं टीम टैगोर द्वारा एड़स उन्मुलन विषय पर चार्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
अल्पाहार के उपरान्त द्वितीय पाली में प्रो. आर के शर्मा द्वारा जल संरक्षण विषय पर व्याखान प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवको को बताया कि किस प्रकार वे छोटी-छोटी बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल करके जल संरक्षण में अपनी भागीदारी कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि किन कारणों से भूमिगत जल का स्तर घट रहा है और जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। साथ ही उन्होने इन कारणों को दूर करने के उपाय भी बताए।
अन्त मे कार्यक्रम के सयोजक डा नवदीप सिंह ने स्वयंसेवको से कहा कि शिविर में बड़-चड़ कर सभी स्वयंसेवकों द्वारा मनोयोग से जिस प्रकार कार्य किया जा रहा है यह आपके मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास में बहुत सहायक रहेगा ।जिससे आप सदैव सामाजिक समस्याओ कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करते रहेंगे। इसके पश्चात स्वयसेवको द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही द्वितीय दिवस का कार्यक्रम समाप्त हुआ।