Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनमो भारत ट्रेन: 160 किमी की रफ्तार से मेरठ पहुंचने को तैयार,...

नमो भारत ट्रेन: 160 किमी की रफ्तार से मेरठ पहुंचने को तैयार, पढ़िए पूरी खबर

  • ट्रेन को केंद्र सरकार से हरी झंडी का इंतजार,
  • एनसीआरटीसी ने काम पूरा करने का किया दावा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली से मेरठ साउथ स्टेशन तक का सफर जल्दी ही मेरठवासी नमो भारत ट्रेन से कर पाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री के निरीक्षण से अब संभावनाएं हैं कि मोदीनगर से आगे मेरठ साउथ तक भी नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

मेरठ से दिल्ली तक नमो भारत ट्रेन से सफर करने की सोच रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने देश की पहली आरआरटीएस परियोजना का दौरा करते हुए तेज रफ्तार नमो भारत ट्रेन में यात्रा की। इस दौरान एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उनके साथ मौजूद रहे। इससे मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है।

यात्रा की शुरूआत एनसीआरटीसी के मुख्यालय गति शक्ति भवन,आईएनए दिल्ली से हुई। जहां केंद्रीय राज्य मंत्री को एनसीआरटीसी की ओर से दिल्ली से मेरठ के बीच में देश की पहले रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के कार्यान्वयन की अब तक की प्रगति व परियोजना की अन्य विशेषताओं को प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया। इस दौरान एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि परियोजना का क्रियान्वयन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तय समय सीमा के भीतर किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए उठाए जा रहे कदमों को भी समझा।

इसके बाद वह साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत ट्रेन से दुहाई डिपो पहुंचे। जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नमो भारत ट्रेन जो अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। अब तक 17 लाख से अधिक यात्री इसका लाभ उठा चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नमो भारत ट्रेन में विशेष प्रीमियम कोच, सामान रखने की रैक की सुविधा, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग सुविधा, दिव्यागों के लिए व्हीलचेयर के विशिष्ट स्थान, फूड वेंडिंग मशीन और आपातकालीन चिकित्सा पारगमन के लिए स्ट्रेचर के स्थान के प्रावधानों की सुविधा की जानकारी दी गई।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने दुहाई डिपो की वर्कशॉप और इंस्पेक्शन-बे-लाइन (आईबीएल) को देखा और वहां काम कर रहे कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने दुहाई डिपो स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन, ‘अपरिमित’ का भी दौरा किया तथा अत्याधुनिक एआर-वीआर लैब को देखा. जहां पर परियोजना के क्रियान्वयन, परिचालन दक्षता तथा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए वर्चुअल रिएलिटी, आॅग्मेंटेड रिएलिटी, बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग आदि जैसी कई उन्नत तकनीकों का उपयोग एनसीआरटीसी कर रहा है।

इस परियोजना के क्रियान्वयन में कई अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है, इनमें से कई तकनीक ऐसी हैं। जिनका न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में भी पहली बार प्रयोग किया जा रहा है, जो मेक-इन-इंडिया के अंतर्गत लागू किया जा रहा है। जल्द ही मोदीनगर से साउथ स्टेशन तक भी नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की हरी झंडी का ही इंतजार हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments