– नमो भारत ट्रेन के पिलर पर बिजनौर के रहने वाले अरुण ने चस्पा किए पोस्टर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक समय नोट पर लिखा ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ बहुत वायरल हुआ था, अब नंबर ‘पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं,’ का लगता है। बिजनौर निवासी किसी अरुण का लिखा नमो भारत कारिडोर के खंभ पर लिखा यह संदेश वायरल हो रहा है।
नमो भारत कारिडोर के खंभों को लोग कभी भी गंदा कर देते हैं। जिन खंभों के नंबर अब दुकान या मकान के पता में शामिल हो गए हैं, उन पर अब कोई पोस्टर चिपका देता है तो कोई कुछ संदेश लिख देता है। इस समय एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। चर्चा का विषय बना है नमो भारत के खंभे पर लिखा…पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं। आपका अरुण कुमार बिजनौर।
खंभा नंबर 10471आर पर लिखे इस संदेश से माना जा रहा है कि अरुण अपनी प्रेमिका पूजा को ढूंढता हुआ बिजनौर से मेरठ पहुंचा और उसने खंभे पर अपना संदेश लाल रंग से लिख दिया। यह संदेश वायरल होने के बाद एनसीआरटीसी और परतापुर पुलिस को मामले की जानकारी हुई।
पुलिस और एनसीआरटीसी के प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले खंभे पर लिखे संदेश को पुताई कराकर मिटाया गया।
इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर अत्री ने बताया कि यह संदेश किसने लिखा है। सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पता नहीं चल पाया कि यह कौन लिखकर चला गया है।
जिस तरह से संदेश लिखा था, उससे लगता है कि लिखने वाला व्यक्ति ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। पूरे मामले की विस्तार से जांच कराई जा रही है। गौरतलब है कुछ समय पहले गाजियाबाद से मेरठ तक लोगों ने प्रचार वाले पोस्टर चिपका दिए थे, जिसे अभियान चलाकर हटाया गया। हालांकि अभी भी कुछ खंभों पर पोस्टर चिपके हुए हैं।


