शारदा न्यूज, मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर चल रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट में एक मैच खेला गया। इससे टॉस एमवाई एकादश के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एमवाई एकादश ने 20 ओवर में 4 विकेटों पर 190 रन बनाये। इनमें अनुज त्यागी ने 73 व सुमित सिंह ने 70 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में वरूण व विश को दो-दो विकेट हासिल हुए। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गली ब्वायज एकादश की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 170 रन बनाये और मैच गंवा दिया। इनमें कुशाग्र ने 68, निखिल ने 29 व अचित्य ने 35 बनाये। जबकि बॉलिंग में हिमांशु, राहत इसाही व अन्नू यादव ने एक-एक विकेट हासिल की।
मुख्य अतिथि ओम कुमार त्यागी ने मैन-आफ-द मैच का पुरस्कार अनुज त्यागी, बेस्ट बल्लेबाज कुशाग्र व बेस्ट बोलर विशु और बैस्ट फील्डर के लिए अब्बू यादव चुना। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया टूनामेंट को सफल बनाने के लिए पहचान एनजीओ, ब्लॉसम स्कूल व महावीर महाबोर स्पोर्टस इन्डिस्ट्रीज का विशेष योगदान मिल रहा है। टूर्नामेंट के लीग मैच अगले शनिवार व रविवार को खेले जायेंगे।


