Tuesday, April 22, 2025
HomeAccident NewsMuzaffarnagar Road Accident: दीवार पर पलटा ट्रक, चीनी मिल के दो कर्मचारियों...

Muzaffarnagar Road Accident: दीवार पर पलटा ट्रक, चीनी मिल के दो कर्मचारियों की मौत

– ट्रैक्टर ट्रॉली से आगे निकलने की होड़ में हुआ हादसा, एक घंटे तक फंसे रहे शव।


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर चीनी मिल के मुख्य गेट के पास ट्रैक्टर ट्रॉले से आगे निकालने की होड़ में ओवरलोड अनियंत्रित गन्ना लदा ट्रक दीवार पर पलट गया। हादसे में दीवार के पास खड़े मिल के दो अस्थायी कर्मचारी पिंटू (42) और अरविंद (38) की दबकर मौत हो गई।

मंसूरपुर चीनी मिल क्षेत्र के सिलाजुड्डी गांव के क्रय केंद्र से गन्ने लेकर चालक अख्तर मिल में आ रहा था। जब वह चीनी मिल के गेट पर पहुंचा तो उसके ट्रक के आगे पुरबालियान निवासी जानू ट्रॉले में गन्ने लेकर मिल में जा रहा था। ट्रॉले से आगे निकालने की होड़ में जब वह मोड़ पर पहुंचा तो ट्रक एक तरफ झुक गया। ट्रक अनियंत्रित देख पास में ही खड़े पिंटू व अरविंद बचने के लिए दीवार के पास खड़े हो गए, लेकिन ट्रक झुककर दीवार पर पलट गया और दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए।

हादसे की जानकारी पाकर ट्रक संचालक ठेकेदार भी पहुंच गए। बामुश्किल दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं आई है।

बचाव के लिए दौड़े लोग, एक घंटे में निकाले शव

हादसे को देखते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर जा पहुंचे। ट्रक का चालक सकुशल बाहर निकल गया। सूचना देने पर मिल के अधिकारी व कर्मचारी लोडर, क्रेन लेकर पहुंचे। लोगों ने लोडर से गन्ने उठाए, लेकिन तब तक दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई थी। दोनों शव बाहर निकालने में एक घंटा लगा। गन्ने हटाने के बाद क्रेन से ट्रक सीधा कराया गया।

काफी समय से मिल में काम करते थे दोनों

पिंटू मूल रूप से गोंडा का रहने वाला है, उसके पिता राम कुमार ठाकुर सरशादी लाल इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। पिंटू चीनी मिल में पैकिंग का काम करता था। अरविंद मूल रूप से जौनपुर का निवासी है, उसका भाई नीरज मिल में ही काम करता है। अरविंद भी लगभग दस साल मिल में वायरलेस विभाग में आॅपरेटर था।

 

 

 

 



विज्ञापन –

 

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

विज्ञापन –

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments