spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarMuzaffarnagar News: ट्यूबवेल-बैटरी चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: ट्यूबवेल-बैटरी चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

-

– ट्यूबवेल, ई-रिक्शा आदि से करते थे सामान चोरी, पुलिस चोरी का माल बरामद किया

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना पुलिस ने ट्यूबवेल और ई-रिक्शा बैटरी चोरी करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत की गई।

गिरफ्तारी खरड़-लोई पुलिया के पास ग्राम कुरावा मार्ग पर हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान संजय (पुत्र धर्मवीर), संजीव (पुत्र धर्मवीर) और अनिल (पुत्र चोब सिंह) के रूप में हुई है। ये सभी शामली जिले के कैराना स्थित मोहल्ला इस्लाम नगर बस्ती के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अपराध कबूल कर लिए।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह वर्ष 2014 से सक्रिय था और इसके सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं। ये अपराधी ट्यूबवेल से कटआउट, स्टार्टर और केबल चोरी करते थे, साथ ही ई-रिक्शा की बैटरी भी चुराते थे। चोरी किए गए कॉपर और एल्यूमीनियम के तार वे कबाड़ी को बेच देते थे।

पुलिस ने तीन प्रमुख मामलों का अनावरण किया है। इनमें 24 जनवरी 2025 को ग्राम फुगाना और करौदा महाजन के जंगल से ट्यूबवेल का ताला तोड़कर कटआउट, स्टार्टर और केबल चोरी का मामला शामिल है। इसके अतिरिक्त, 2 सितंबर 2025 को ग्राम खरड़ के जंगल में नकब लगाकर इसी तरह की चोरी की गई थी। 17 सितंबर 2025 को ग्राम जोगिया खेड़ा से एक ई-रिक्शा की बैटरी चुराई गई थी।

बरामदगी में संजय के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ जले हुए कॉपर तार मिले हैं। संजीव के कब्जे से एक छुरा, जले हुए कॉपर तार, स्टार्टर का सामान और कटआउट की सात टुकड़ियां बरामद हुई हैं। अनिल के पास से एक छुरा और एक ई-रिक्शा बैटरी मिली है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। इसके अलावा, उनके नाम वर्ष 2014 का एक पुराना मामला भी दर्ज है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी फुगाना रुपाली राय के मार्गदर्शन में थाना फुगाना पुलिस टीम और एंटी रोमियो स्क्वायड की संयुक्त टीम ने की।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts