– जाट महासभा की बैठक, समुदाय के लिए बनेगा केंद्र
मुजफ्फरनगर। जाट महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने की, जबकि जिला महासचिव जयवीर सिंह ने संचालन किया। बैठक में महासभा के संरक्षक मंडल, कार्यकारिणी सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक का मुख्य एजेंडा 28 सितंबर 2025 को प्रस्तावित सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा करना था। इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट खिलाड़ियों और सरकारी सेवा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
सदस्यों ने पिछले कार्यक्रम की व्यवस्था और भव्यता की सराहना की। संरक्षक देवी सिंह ने कोषाध्यक्ष राकेश बालियान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सभी ने राकेश बालियान के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा की।
बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष का सम्मान समारोह मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित जाट महासभा भवन की भूमि पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का फैसला भी लिया गया।
जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि जाट भवन का निर्माण समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। यह भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से इस परियोजना में सहयोग और समर्थन की अपील की। बैठक में सामुदायिक विकास, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ जाट महासभा के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।