शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध पटाखा गोदाम में भयंकर विस्फोट के चलते बड़ा हादसा होने से टला। विस्फोट के बाद दुकान का शटर लगभग 50 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा वहीं विस्फोट इतना भयंकर था कि जिस गोदाम में अवैध पटाखे रखे हुए थे उसका लेंटर सहित पड़ोसी की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जिसके चलते बुढ़ाना एसडीम सहित आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे बुढ़ाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा गोदाम के मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की। जिसके चलते पुलिस ने दो अन्य गोदामों पर भी छापेमारी के दौरान लगभग 50 लाख की कीमत के अवैध पटाखे बरामद कर गोदाम को सील किया।
बता दें मामला जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली के अंतर्गत गांव हुसैनपुर कला का है जहां पर गांव में बनी मस्जिद से चंद कदमों की दूरी पर पटाखा गोदाम में भयंकर विस्फोट हो जाने के कारण गोदाम की छत गिर गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि गोदाम का शटर लगभग गोदाम से 50 मीटर की दूरी पर जाकर गिर गया। फिर विभाग के सीओ प्रमोद कुमार शर्मा भी फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने बड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया।