मेरठ (वि)। अमेरिकन किड्स साकेत में आपसी भाईचारे की अद्भुत मिसाल सामने आई। स्कूल की कॉर्डिनेटर जैनब सैफी ने आज जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को लीड किया। सभी बच्चों को श्री कृष्ण एवं राधिका के पूर्ण स्वरूप दिया। उनके द्वारा सज्जित बच्चों में वास्तविकता के प्रभु दिखाई दे रहे थे। वहीं दूसरी ओर सीनियर केजी की क्लास टीचर कैरेन थॉमस जो कि एक ईसाई परिवार से हैं वो स्वयं राधिका के रूप में स्कूल आई और नाटिका के राधिका का किरदार निभाया।
स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि भारतीय परंपरा के सभी मूलभूत गुण स्कूल में सिखाए जाते हैं। प्रतिदिन बच्चे असेंबली में नमोकर महामंत्र, गायत्री मंत्र एवं संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। वहीं एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए जय हिंद कहा जाता है।