Home Trending भाजपा प्रत्याशी मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन

भाजपा प्रत्याशी मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन

0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद ही पूर्व मंत्री और सुरनकोट से बीजेपी के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का बुधवार को निधन हो गया। बुखारी पुंछ जिले में उपने आवास पर थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया। बुखारी 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह करीब 7 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।सुरनकोट से दो बार के विधायक रह चुके बुखारी इस साल फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब केंद्र ने उनके पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया था। उन्हें सुरनकोट से चुनाव मैदान में उतारा गया था, जहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य क्षेत्रों के साथ मतदान हुआ था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here