Home Sports News मुकेश की घातक गेंदबाज छह विकेट लिये

मुकेश की घातक गेंदबाज छह विकेट लिये

0

नई दिल्ली। भारतीय ए टीम इस समय आॅस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया मैकेय में आॅस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 2 मैचों की अनआॅफीशियल टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है।

इस मैच के पहले दिन का खेल जहां लगभग मेजबान आॅस्ट्रेलिया ए टीम के नाम रहा तो दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रही और इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं जिन्होंने आॅस्ट्रेलिया ए टीम की पहली पारी को 195 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की जिससे वह पहली पारी में अधिक बढ़त लेने में कामयाब नहीं हो सके। पहले दिन के खेल में भारतीय ए टीम अपनी पहली पारी में 107 रन बनाकर सिमट गई।

आॅस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ भारतीय ए टीम इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी मेजबान टीम की पहली पारी को जल्दी समेटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने निभाई जिन्होंने 18.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ सिर्फ 46 रन दिए और 6 आॅस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मुकेश के अलावा आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा प्रसिद्ध कृष्णा भी 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए, जबकि नितीश रेड्डी ने एक विकेट अपने नाम किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here