शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर निगम में हाउस टैक्स वृद्धि पर योजना चल रही है। इस पर सासंद सदस्य राज्यसभा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम को सुझाव दिया है।
शुक्रवार को सासंद उसदस्य राज्यसभा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम को एक सुझाव पत्र भेजा है उसमें कहा कि मेरठ नगर निगम में लोगों के टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं। जबकि 40% मकान पर अभी तक टैक्स नहीं लग रहा है। दशकों हो गए परन्तु उन गैर करदाता की सजा ईमानदार करदाता को क्vaj भुगतना पड़ रहा है।
निगम से कहा है कि ऐसे मकान, संपत्तियों, दुकान जिस पर अभी तक एक बार भी कर नहीं लगा है, उन पर आज की तारीख की दरों से कर लगाया जाए और पिछले जितने सालों से वह संपत्ति अस्तित्व में हैं, उस समय से उसका जो भी कर रहा हो उसके हिसाब से कर लगाया जाए और नियमानुसार जुमार्ना लेकर उनसे वसूली की जानी चाहिए।
लक्षमीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेरा सुझाव है कि एक टीम बनाकर घर-घर जाकर कवर्ड एरिया की जांच की जाए और कर लगाया जाए।