मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुधवार और गुरूवार को पार्टी के घर-घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।
वाजपेयी ने बुधवार को जहां अपने आवास पर महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों को तिरंगा ध्वज वितरित किए, वहीं गुरूवार को कमिश्नर कार्यालय चौराहा पर राहगीरों को तिरंगा ध्वज वितरित किए।
इस दौरान उनके साथ बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान, विवेक वाजपेयी, पार्षद संदीप गोयल रेवड़ी, राजीव गुप्ता काले, नरेंद्र उपाध्याय, संजय सम्राट आदि रहे।