शारदा रिपोर्टर मेरठ। दादरी प्रकरण में जेल में बंद 22 आरोपियों से मुलाकात करने के लिए भीम आर्मी चीफ व नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण गुरुवार को मेरठ पहुंचे। इसी को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिवाया टोल प्लाजा पर एकत्रित हो गए, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है। समर्थकों के जुटने की खबर पर मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बन पाए।
सूत्रों के मुताबिक, सांसद चंद्रशेखर का काफिला सीधे मेरठ जेल पहुचेगा जहां व जेल में बंद गुर्जर समाज के लोगों से मुलाकात कर सकते है। इस दौरान जेल परिसर के बाहर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात है।
सिवाया टोल पर समर्थकों की भीड़ जुटने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात सामान्य कर दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दादरी प्रकरण के चलते मेरठ जेल में बंद आरोपियों का मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। सांसद चंद्रशेखर की मुलाकात को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
खबर अपडेट –
मेरठ जेल में दादरी कांड के आरोपियों से मिलने पहुंचे सांसद चंद्रशेखर