छात्रों को मिलेगा वैश्विक शोध और नवाचार का अवसर, दोनों संस्थानों के बीच शोध और अकादमिक सहयोग को नई दिशा देना।
शोध और नवाचार के क्षेत्र में हमारी भागीदारी और मजबूत होगी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, और डॉ. किरण एवं पल्लवी पटेल ग्लोबल यूनिवर्सिटी वडोदरा, गुजरात के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शोध और अकादमिक सहयोग को नई दिशा देना है।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह समझौता हमारे छात्रों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धी बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। आने वाले समय में शोध और नवाचार के क्षेत्र में हमारी भागीदारी और मजबूत होगी। विशेषकर जीवन विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी के नए क्षेत्रों में विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी। प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता के अनुसार इस समझौते के बाद छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शोध संस्थान से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
बायोइन्फॉर्मेटिक्स, के मइन्फॉर्मेटिक्स, आणविक संरचना अध्ययन (मॉलिक्यूलर डॉकिंग), कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक विषयों में प्रशिक्षण और शोध के नए रास्ते खुलेंगे। साथ ही उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशन के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। छात्र संयुक्त कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भी भाग ले सकेंगे।
इस अवसर पर केपीजीयू वडोदरा की ओर से आए प्रतिनिधि डॉ पूनम मिश्रा ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय अनुसंधान और नवाचार को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साथ यह शैक्षणिक सहयोग भारत में उच्च शिक्षा और शोध के स्तर को और मजबूत करेगा।