Home उत्तर प्रदेश Meerut kanwar yatra 2024: जुड़वां बच्चों को कांवड़ में बैठाकर ला रही मां

kanwar yatra 2024: जुड़वां बच्चों को कांवड़ में बैठाकर ला रही मां

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक दंपत्ति के जुड़वा बच्चे हुए तो मां ने उनके लिए अनोखी कांवड़ तैयार की और फिर शुरू कर दी श्रद्धा की यात्रा। मां का कहना है कि क्योंकि भोलनाथ ने उन्हें जुड़वा बच्चों को आशीर्वाद दिया, इसलिए वो शिवशंकर शंभू को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए बच्चों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली हैं। यात्रा के दौरान हमें ऐसी भी कांवड़ मिली जो बेहद हाईटेक दिखी। इस कांवड़ में कांवड़िए ने बाकायदा पहिए लगाया हुआ था। बस सिर्फ कांवड़ को चलाते जाइए और भोलेनाथ के गीत में झूमते जाइए।

 

इस कांवड़ को कांधे पर उठाने की जरुरत नहीं है। सिर्फ एक गाड़ी की तरह पहिए को घुमाते जाइए। डीजे बजवा दिए योगी ने गीत पर ये कांवड़िए झूमते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक आॅटो ड्राइवर ने अनोखी कांवड़ बनाने के लिए अपनी गाड़ी को ऐसे डिजाइन किया कि भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा आॅटो पर ही स्थापित कर ली। इस कांवड़िए ने बाकायदा विशाल नंदी जी भी अपनी गाड़ी पर विराजमान किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here