– बारिश के बाद हुआ हादसा।
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में सोमवार की भोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बारिश के कारण सुबह करीब 4:30 बजे मुकेश बाजपेई का कच्चा मकान ढह गया। मलबे में दबने से मुकेश बाजपेई (50) और उनकी मां माधुरी देवी (85) की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में मुकेश की पत्नी रन्नो देवी (50) और उनकी तीन बेटियां – कामिनी (13), क्षमता (22), प्रकाशनी (15) तथा बेटा प्रखर (11) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद गांव वालों ने मिलकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मुकेश और उनकी मां को बिंदकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।