शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के दर्जनों कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के साथ धरने पर बैठ गए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2021 को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इंट्री आॅपरेटर की नियुक्ति कि गई थी। इस नियुक्ति के बाद से ही ग्राम पंचायत के कर्मचारी पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन कर जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रहें है।
जबकि,पंचायतीराज विभाग में सहायक कि नियुक्ति होने के बाद पंचायत सहायक अन्य विभागों का कार्य करने में भी अपना योगदान दे रहे है। साथ ही अपनी-अपनी ग्राम पंचायत को सशक्त ग्राम पंचायत बनाने का कार्य भी किया है जिसका परिणाम यह है कि ग्रामवासीयों कि भीड जो सरकारी दफतरों में लगी रहती थी। लेकिन अब भी पंचायत सहायक अपने अधिकार से वंचित है और उन्हे आज भी 6 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। जो बेहद कम है।
उन्होंने कहा कि इतनी कम सैलरी में घर-परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। जबकि, समय समय पर विभागों में मीटिंग होती रहती है, जबकि, इन मीटिंगों में जाने के लिए भी दो सौ से तीन सौ रुपए खर्च हो जाते हैं। जिसका अलग से कोई भत्ता नही दिया जाता।