- वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बने मोदी: अजय राय
- मैं 7 राउंड तक आगे था, फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद हो गई।
बलिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद करके पीएम मोदी को जिताया गया। मैं दोपहर 1 बजे तक 7 राउंड में आगे चल रहा था। उसके बाद वेबसाइट बंद की गई। प्रधानमंत्री मोदी वोट चोरी करके सांसद बने हैं। अजय राय ने ये बयान सोमवार देर रात बलिया में दिया है। वो यहां बाबा भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।
बनारस लोकसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने चुनाव आयोग पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे तक मैं आगे चल रहा था। इसके बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद कर दी गई। शाम 5 बजे अचानक यह घोषित कर दिया गया कि मोदी जीत गए हैं।
आप ही बताइए, सात राउंड जीतने वाला उम्मीदवार कैसे हार सकता है? मैं खुद पांच बार विधायक रहा हूं, मैं जानता हूं कि चुनाव कैसे जीता और हारा जाता है। देश के प्रधानमंत्री वोट चोरी के माध्यम से सांसद बने और फिर प्रधानमंत्री बन गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं सेनानियों को नमन करने बलिया आया हूं। बिहार चुनाव को लेकर हमारी गंभीर चिंताएं हैं। पूरे बिहार में एसआईआर के माध्यम से वोटों में हेराफेरी की जा रही है। गरीब और आम लोगों को उनके वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
जब सबको एक वोट का अधिकार है, चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, चुनाव आयुक्त हों, या फिर गौतम अडानी, तो फिर गरीब को ये अधिकार क्यों नहीं मिल रहा? इसी कारण हमारे नेता राहुल गांधी और पूरा इंडिया गठबंधन सड़कों पर उतरा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार में लोकतंत्र की यह चोरी न होने पाए। जनता को जागरूक किया जा रहा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
गाजीपुर का नाम बदलने के मुद्दे पर अजय राय ने कहा कि भाजपा सिर्फ नाम बदलने की राजनीति करती है। असली सवाल यह है कि गाजीपुर और बलिया में भाजपा सरकार ने कौन-कौन से कारखाने लगाए हैं? बलिया में जो चीनी मिल और कताई मिल थी, वो कांग्रेस सरकार की देन थी, जिसे भाजपा ने बंद करवा दिया। एक भी नया कारखाना भाजपा सरकार ने नहीं लगाया। सिर्फ नाम बदलने और झूठे वादों की राजनीति हो रही है।
जब आंदोलन की दिशा और अवधि के बारे में पूछा गया, तो अजय राय ने स्पष्ट कहा, यह आंदोलन जारी है। हम बिहार से लेकर पूरे देश की जनता को जागरूक करेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे।