- मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों की तैयारी, बैक गेट से कोविड वार्ड तक की मॉकड्रिल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 मरीजों के त्वरित प्रबंधन के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एक डमी कोविड मरीज को बैक गेट से लाकर मात्र दो मिनट के भीतर उपचार शुरू कर दिया गया। मॉकड्रिल में कोविड-19 के लक्षणों वाले मरीज को अस्पताल के पीछे के प्रवेश द्वार से लाया गया। इससे मुख्य आपातकालीन क्षेत्र में संक्रमण फैलने का जोखिम टला। मरीज को तुरंत आइसोलेशन जोन में स्थानांतरित किया गया। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया।
मरीज को आॅक्सीजन सपोर्ट और अन्य आवश्यक उपचार दो मिनट के भीतर प्रदान किए गए। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन प्रतिक्रिया समय की जांच, संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन और मरीज प्रबंधन में टीमवर्क को मजबूत करना था।
एसवीबीपी चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने कहा कि नियमित मॉकड्रिल से आपात स्थितियों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा। सहनोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यह मॉकड्रिल एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन प्रबंधन की तैयारी को दशार्ती है।
चिकित्सालय प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। भविष्य में भी ऐसे अभ्यास जारी रखने का निर्णय लिया गया। मॉकड्रिल की सभी जानकारियां शासन के साथ साझा की गईं।