Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलाखों लोगों ने किया योग, ताकि तन और मन रहे निरोग

लाखों लोगों ने किया योग, ताकि तन और मन रहे निरोग

-

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में कई जगह हुए कार्यक्रम आयोजित, लोगों ने पूरे उल्लास के साथ किया प्रतिभाग।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जनपद में अंतराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास से मनाया गया। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी योग किया। उनके साथ राज्य सभा सांसद कांता कर्दम, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों, सीएमओ, डीएम, सीडीओ, डाक्टर्स, स्कूली बच्चे और आम जनमानस ने भी किया योग।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडिय में भी साध्वी ने विभिन्न योगासन कराए। इस दौरान कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व सांसद विजयपाल सिंह तोमर, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, बीएसए आशा चौधरी के अलावा स्कूली बच्चों और शहर के गणमान्य लोगों ने योगासन किया और सभी को स्वस्थ रहने की बात कही। योगासन के दौरान लोगों ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी आदि की और नियमित रूप से योग करने की सभी को सलाह दी। इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योग के महत्व को लोग आज समझ रहे है और पूरे देश में भारत का ड़ंका बज रहा है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/international-yoga-day-being-celebrated-with-great-enthusiasm-in-meerut/

 

पुलिस लाईन में भी पुलिसकर्मियों ने विभिन्न योगासन किये। इस दौरान आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी ट्रेफिक राघवेंद्र मिश्रा आदि ने प्राणायाम, कपालभाती, आलोम-विलोम, भ्रामरी और अन्य कई योग किये। इस दौरान आईजी नचिकेता झा ने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से योग करने और फिट रहने की सलाह दी।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रांगण में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने विभिन्न योग किये। इस दौरान स्वयंसेवकों ने कपालभाति, प्राणायाम, आलोम विलोम, भ्रामरी जैसे योगासन करके खुद को और सभी को फिट रहने के की बात कही। इस दौरान डॉक्टर सचिन गुप्ता ने बताया कि अगर हमें बीमारियों और दवाइयों से दूर रहना है तो हम सभी को नियमित रूप से योग के विभिन्न आसन करने चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ जीवन जी सके।
थाना सदर बाजार के पुलिसकर्मियों ने योगासन किए। इस दौरान थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों ने विभिन्न आसन कर स्वस्थ रहने के तरीके सीखे। इस दौरान थाना अध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि एक खुशहाल और निरोगी जीवन जीने के लिए सभी को योग करने चाहिए। ताकि सभी बीमारियों से दूर रह सके।

योग विज्ञान संस्थान के उत्तरी जिले की समस्त योग कक्षाओं द्वारा मेरठ क्लब रक्षा पुरम मेरठ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आशा शर्मा द्वारा सूक्ष्म क्रियाएं,ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र कराया गया। अनु गोयल द्वारा योग गीत की प्रस्तुति दी गई।

अश्वात्थासन, विनीता द्वारा, सूर्य-नमस्कार सरिता एवं प्रीति द्वारा शवासन, नरेश द्वारा मंडूकासन, सविता चौधरी द्वारा गोमुखासन, एकता द्वारा भुजंगासन, बबीता द्वारा कंधरासन कविता चौधरी द्वारा, सिंहासन विजयवीर त्यागी द्वारा, हंसी पार्वती द्वारा एवं विभिन्न प्रकार के प्राणायम मीनाक्षी , लोकेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं जगदीश प्रसाद द्वारा कराए गए। रजनी राजौरा व बीना चौहान ने सबका आभार व्यक्त किया। पार्षद शालू यादव, सुधीर गर्ग, रूचिर मित्तल, जैविन्दर सिंह, आमोद भारद्वाज, अरुण पूनिया, रामकुमार सिंह आदि रहे।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/international-yoga-day-2024-chief-minister-yogi-practiced-yoga-at-raj-bhavan-made-this-appeal-to-the-people-of-the-state/

 

 

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts