Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaमिल्कीपुर उपचुनाव: मतदाताओं में उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतार

मिल्कीपुर उपचुनाव: मतदाताओं में उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतार

  • सपा ने लगाया कई ईवीएम खराब होने का आरोप,
  • सांसद ने कहा प्रशासन बना रहा मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में दबाव।

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हैं। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। मतदाताओं में हर वर्ग के लोग दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी तादात है।

पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। सुरक्षा कर्मियों का वोटरों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार दिखाई दे रहा है। वह मतदाताओं को कतारबद्ध करने के साथ एक-एक कर मतदान केंद्र के भीतर जाने दे रहे हैं।

मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। सीएम योगी को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं।

सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब हुई। सपा के बूथ एजेंटों को भगा दिया गया और कई जगहों पर फर्जी मतदान हुआ है। उन्होंने बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम पर सपा कार्यकतार्ओं को धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि एसडीएम ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था, चुनाव बाद तुम्हें भी रोना पड़ेगा।

ये है प्रत्याशी

अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी)
चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी)
राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी)
सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट)
संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
निर्दलीय अरविन्द कुमार
कंचनलता
भोलानाथ
वेद प्रकाश
संजय पासी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments