Home Education News मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है थैरेपी से

मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है थैरेपी से

0
  • आरजी में हुआ एरोमेटिक रिलेक्सेशन थैरेपी का आयोजन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के मेडिकल ऐड समिति और वरदान इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टेरनेट  मेडिसीन एंड हीलिंग साइंसेज के संयुक्त तत्वाधान में और प्राचार्या निवेदिता कुमारी के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए एरोमेटिक रिलैक्सेशन थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

सत्र का उद्घाटन औपचारिक रूप से डॉक्टर पारुल सिंह द्वारा किया गया। यह सत्र मेडिकल ऐड कमिटी की इंचार्ज प्रो. अनुराधा के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सचिव डाक्टर गीतिका सिंघल ने किया।

इस सत्र में डॉ पल्लवी रस्तोगी ने महाविद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निवारण एरोमेटिक रिलैक्सेशन थेरेपी के द्वारा किया। उन्होंने बताया कि एरोमेटिक थेरपी मे विभिन्न प्राकृतिक द्रव्य द्वारा छात्राओं को उनकी समस्याओं के अनुसार फिजियोथेरेपी,पंचकर्म थेरेपी तथा अन्य रिलैक्सेशन थेरेपी दी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि इन थेरेपीज की मदद से छात्राएं मानसिक शांति, स्थिरता और संतुलन प्राप्त कर सकेंगी। सत्र का समापन प्राचार्या जी के आशीर्वचनो के साथ हुआ, उन्होनें छात्राओं को इस तरह के रिलेक्सेशन थेरेपी के प्रति जागरूक किया तथा कहा इस तरह की थैरेपीज को अपनाना चाहिए जिससे वे एक स्वस्थ व सफल भविष्य का निर्माण कर सकें।

उन्होंने मेडिकल ऐड कमिटी को इस सत्र का आयोजन करने के लिए बधाई दी। हमारी प्राचार्या जी सदा ही इस प्रकार की प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति सभी को प्रोत्साहित करती है तथा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग देती हैं।

सत्र को सफल बनाने में मेडिकल कमेटी के सदस्य प्रो अपर्णा वत्स, प्रो भावना मित्तल, मिस पूजा सरोज ने अपनी सहभागिता दी। सत्र में डॉली,प्राची, शिखा, आंचल,पूजा आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर इस सत्र में भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here