- एक लेन पर सिर्फ कांवड़िये चलेंगे, दूसरे पर छोटे वाहन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। 10 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर आज चार राज्य यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के अफसरों की बड़ी बैठक हुई। करीब दो करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और गोमुख से जल उठाएंगे। ये यूपी, हरियाणा, दिल्ली से हरिद्वार पहुंचते हैं। इन 2 करोड़ कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मैराथन मंथन हुआ।
सुरक्षा को लेकर तय हुआ कि पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया। 10 जुलाई की रात से यह लागू हो जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िये और दूसरी लाइन में छोटे वाहन चलेंगे।
मेरठ कमिश्नर कार्यालय में यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव मनोज सिंह के साथ ही यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अधिकारी बैठक में शामिल हुए हैं। मेरठ, बरेली और आगरा जोन के अधिकारियों के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों के ऊट भी बैठक में शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव व डीजीपी ने औंघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण कर भोले बाबा का किया जलाभिषेक।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पूरी कांवड़ यात्रा को पांच जोन में बांटा जा रहा है। जगह-जगह पर पुलिस वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी। एक पॉइंट पर 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। हर 5 किमी पर हेल्थ कैंप होगा। सड़क से हटकर शिविर लगाए जाएंगे। खोया-पाया शिविर भी रहेगा।
दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आईबी, इंटेलिजेंस, एलआईयू की टीम भी एक्टिव रहेगी। रक्षा को लेकर तय हुआ कि पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया। 10 जुलाई की रात से यह लागू हो जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िये और दूसरी लाइन में छोटे वाहन चलेंगे।
सब्जी, फल, दवाई, दूध, ब्रेड के वाहनों को छूट: बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि यात्रा सुरक्षित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रूट डायवर्जन तय कर दिया है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों को भी नीचे नहीं उतरने दिया जाएगा। शिवरात्रि के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, सब्जी, फल, दवाई, दूध, ब्रेड आदि के वाहनों को जांच के बाद आने-जाने दिया जाएगा। डायवर्जन में इन्हें छूट है।
हरिद्वार के लिए बिजनौर होकर जाएंगी बसें
10 जुलाई के बाद हरिद्वार से रुड़की, मुजफ्फरनगर, खतौली, सकौती, दौराला, मोदीपुरम एनएच-58 और दिल्ली मार्ग को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए सौंपा जाएगा। इस रूट पर सभी हल्के और भारी वाहन बैन रहेंगे। गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट बस अड्डे से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें बिजनौर बैराज से नजीबाबाद के रास्ते जाएंगी।
दिल्ली के लिए हापुड़ होकर जाएंगी बसें
अभी दिल्ली, गाजियाबाद के लिए मेरठ भैसाली और मेरठ डिपो से बसें चल रही हैं। ये 10 जुलाई से सोहराब गेट से चलेंगी। मेरठ दिल्ली जाने-आने वाली सभी बसें, मेरठ से हापुड़ के रास्ते होकर जाएंगी।