शारदा रिपोर्टर मेरठ। गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने होटल में सुसाइड कर लिया। रात में उसने अपने चार दोस्तों के साथ होटल में पार्टी की। सुबह उसका कमरे में पंखे से लटका मिला। होटल के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक मूलरूप से मेरठ का रहने वाला था। अभी नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के डड होटल की है।
पुलिस ने बताया कि युवक कि पहचान रजत प्रताप सिंह भाटी (27) के रूप में हुई है। वह मेरठ जिले का रहने वाला था। अभी नोएडा की एक निजी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था। बुधवार सुबह होटल के कमरा नंबर 203 में उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
होटल स्टाफ के अनुसार, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी देर तक रजत बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पाया गया।
कमरे से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की एक बोतल मिली है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि भी था होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना युवक के परिजनों और पुलिस को दी। एसएचओ इंदिरापुरम रविंद्र गौतम का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रात में जो युवक साथ में आए थे उनकी भी जांच की जा रही है।
बेटे की मौत के बाद पिता इंद्रपाल सिंह ने कहा कि मेरा बेटा तीन दिन से इस होटल में रुका हुआ था। वह नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। हमें पता चला कि कोई लड़की उसे टॉर्चर कर रही थी। हमारा बेटा ऐसे कदम नहीं उठा सकता।
मंगलवार शाम को उससे नॉर्मल बात हुई थी। आज हमें पुलिस ने सूचना दी। जिसके बाद हम मेरठ से गाजियाबाद आए। पुलिस से मांग है कि सीसी टीवी में पता चल जाएगा। मोबाइल की कॉल डिटेल से पुलिस को जांच करनी चाहिए।



