खरखौदा क्षेत्र के बिजौली का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। इस घटना में उसका भाई भी मारपीट में घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सचिन पुत्र कालू निवासी गांव बड्ढा, थाना किठौर के रूप में हुई है। सचिन अपनी बुआ के घर बिजौली आया हुआ था। उसके साथ बुआ का लड़का जॉनी भी था।
आरोप है कि बुधवार को गांव के प्रिंस और प्रशांत अपने साथियों के साथ सचिन और जॉनी को घर से बुलाकर बिजौली स्थित हाईवे पर ले गए। वहां उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने सचिन पर फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जॉनी को तमंचे की बट से मारकर घायल किया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद सहित कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार मिले। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। घटना के पीछे आरोपियों में से किसी एक की बहन से सचिन के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



