Home CRIME NEWS मेरठ: फर्जी तरीके से लोन लेने वाली महिला शाइमा इकबाल गिरफ्तार 

मेरठ: फर्जी तरीके से लोन लेने वाली महिला शाइमा इकबाल गिरफ्तार 

0

शारदा न्यूज, संवाददाता |


मेरठ। स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रह्मपुरी शाखा से खुद को मेडिकल कालेज की सिस्टर बता कर करीब डेढ़ लाख का लोन लेने वाली महिला शाइमा इकबाल को ईओडब्लू ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मुकदमा ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ था। इसमें 23 लोग मुलजिम बनाए गए थे।

दरअसल आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, मेरठ सेक्टर के विवेचक द्वारा सम्पादित की गयी थी, जिसमें नामजद अभियुक्त एमएल बंसल बैंक मेनेजर ब्रहमपुरी शाखा मेरठ तथा अमित शर्मा संचालक कार्तिक फाइनेंस कन्सलटेन्सी आदि द्वारा वर्ष 2004 से 2007 तक फर्जी अभिलेखों के आधार पर लोन स्वीकृत कर आपस में मिलीभगत करके तथा ऋण प्राप्तकर्ताओं के साथ षडयन्त्र करके धनराशि प्राप्त कर हड़प लेने सम्बन्धी विवेचना उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार देवल द्वारा सम्पादित की जा रही है।

ईओडब्लू मेरठ द्वारा की जा रही विवेचना से 26 अभियुक्त प्रकाश में आये, जिन्होंने फर्जी परिचय पत्र, फार्म-16, नौकरी में न होते हुए भी नौकरी के प्रमाण पत्र, वेतन स्लिप आदि फर्जी प्रपत्र लगाकर भारतीय स्टेट बैंक ब्रहमपुरी जिला मेरठ से 50 लाख रूपये व्यक्तिगत ऋण ले लिया और ऋण की धनराशि बैंक को वापस नही की गयी। अभियुक्ता शाहिमा इकबाल पुत्री इकबाल बेग पत्नी जियाउल रहमान निवासी शाहपीर गेट थाना कोतवाली जिला मेरठ हाल निवासी द्वितीय फ्लोर तेगी मंजिल ओखला विहार जामिया नई दिल्ली, जिसके द्वारा उपरोक्त प्रकरण में अपने को सरदार वल्लभ भाई पटेल मेडिकल कालेज मेरठ में सिस्टर के पद पर दर्शाकर जो विवेचना से इनकी नियुक्ति फर्जी पायी गयी तथा इनके द्वारा उक्त संस्था के फर्जी अभिलेख लगाकर बैंक मैनेजर व फील्ड आफीसर से मिलीभगत कर धोखाधडी से 1,40,000 रुपए का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त किया गया, जिससे इसके विरूद्ध धारा-406 / 420/467/468/471 / 120बी भादवि का अपराध किया जाना प्रमाणित पाया गया है।

अभियुक्ता शाइमा इकबाल पुत्री इकबाल बेग पत्नी जियाउल रहमान निवासी शाहपीर गेट थाना कोतवाली जिला मेरठ हाल निवासी द्वितीय फ्लोर तेगी मंजिल ओखला विहार जामिया नई दिल्ली की गिरफ्तारी आज ईओडब्लू मेरठ सेक्टर में नियुक्त उपनिरीक्षक बृजेश कुमार देवल, उपनिरीक्षक विजय कुमार चौहान, महिला आरक्षी फरमाना एवं मुख्य आरक्षी चालक सतीश चन्द द्वारा की गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here