दहेज उत्पीड़न और मारपीट के खिलाफ महिला ने एसएसपी को दी तहरीर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
शिकायतकर्ता तानिया पुत्री नरेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी 6 दिसम्बर 2024 को ऋषभ अग्रवाल निवासी लोहिया नगर, से हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन पति और ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद से ही दो लाख रुपये नकद की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह वर्तमान में सात माह की गर्भवती है। 7 सितम्बर 2025 को पति ऋषभ ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और धमकियां दीं। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ समय का बेड रेस्ट बताया। आरोप है कि पति ने धमकी दी कि यदि दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो वह गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचाएगा और उसके परिवार पर झूठे मुकदमे लगवाकर जेल भिजवा देगा।
महिला ने आशंका जताई है कि उसका पति रेलवे ट्रैक पर लेजाकर उसकी हत्या कर सकता है। उसने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।