Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: दूल्हे ने मांगा दहेज तो दुल्हन ने फेरे लेने से कर...

मेरठ: दूल्हे ने मांगा दहेज तो दुल्हन ने फेरे लेने से कर दिया इंकार

0
  • मेरठ से मवाना गई थी बारात, दूल्हे और परिवार को हिरासत में लिया, थाने में घंटों चला हंगामा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में शादी के फेरों से ऐन पहले दूल्हे और उसके परिजनों को दहेज मांगना भारी पड़ गया। दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और पुलिस बुला ली। इसके बाद दूल्हे और उसके परिजनों को हवालात पहुंचाया गया।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गुड़ा निवासी मदन की छोटी पुत्री सीमा का रिश्ता मेरठ के टीपीनगर मलियाना स्थित जसवंत नगर कॉलोनी निवासी प्रवीण के साथ तय हुआ था। मदन ने लड़की की शादी के लिए मवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मीवा में स्थित फॉर्म हाउस के अंदर शादी समारोह का आयोजन किया था। सोमवार को परवीन मेरठ से बारातियों के साथ मंडप पर पहुंचा।

बारात पहुंचने के बाद बारातियों ने नाश्ता लिया और इसके बाद धूमधाम से चढ़त की गई। शादी की सारी रस्म देरशाम तक पूरी होने के बाद शादी के फेरे लेने का समय आया। इसी दौरान दहेज के समान को लेकर दूल्हे और उसके परिजनों ने बखेड़ा कर दिया। दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज के लिए नकद रकम मांगी, जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया।

इसके बाद दुल्हन ने ही दहेज मांगने की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर कर दी, जिसके बाद थाना पुलिस पहुंच गई। यहां से दूल्हे और उसके परिजनों को लेकर पुलिस थाने आ गई। देर रात तक थाने में ही कहासुनी होती रही। बाद में दूल्हा पक्ष ने शादी के खर्च का भुगतान देने की सहमति दी और इसके बाद लिखित में समझौता किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here