मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिन तक जताई बारिश की संभावना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को दोपहर तक धूप रही। इसके बाद हल्के बादल छा गए। शाम को जिले में दो-तीन जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम बदल गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार 22 जून तक वेस्ट यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। जिसकी तीव्रता 20 व 21 जून को अधिक रहेगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को गाइड लाइन जारी की है कि किसी भी खड़ी फसल गन्ना, चारा, उड़द, मूंग, सब्जियों आदि में सिचाई व रसायन का छिड़काव न करें। मंगलवार की बात करें तो राजकीय मौसम विभाग कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 80 एवं न्यूनतम आर्द्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई। शाम 6 बजे आसमान पर काले बादल छाए और हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिली है।