शारदा रिपोर्टर, मेरठ- स्टांप घोटाले को लेकर गुरुवार को मेरठ व्यापार मंडल के दर्जनों सदस्य कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे से मिले। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के समाधान की मांग की।
शिकायत पत्र सौंप रहे सदस्यों ने बताया कि, व्यापारी इस घोटाले में खुद को फंसाए जाने से परेशान हैं और बहुत ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में व्यापारीयों को कोई परेशानी ना हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को नोटिस जारी कर जबरन वसूली की जा रही है। जो गलत है और इस नोटिसों पर जांच पूरी होने तक रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने आरोपी अधिवक्ता विशाल वर्मा की अगले 48 घण्टे में गिरफ्तारी करने, इस घोटाले की न्यायिक जांच कराई जाने, प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जा रहे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाने, सभी पीड़ितों की ओर से मुकदमें दर्ज करने, आरोपी अधिवक्ता विशाल वर्मा के सभी बैंक खातों को सीज कर उसकी संपति जब्त करते हुए राजस्व को हुए नुकसान की भरपाई पीड़ितों के बजाय विशाल वर्मा से करने आदि की मांग की।