-
मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव,
-
पथराव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से पत्थर बरसाए गए। जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटे लग गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर खुद ही मुकदमा दर्ज कर लिया और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
दरअसल बता दें पूरा मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के पचपेड़ा गांव का है नजर आ रही तस्वीरो में आप सब देख सकते हैं कि किस तरह से पथराव किया जा रहा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों पक्षों में बच्चों के गली में खेलने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव और मारपीट की गई। इस पथराव और मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों तरफ से किसी विपक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने खुद अपनी ही तरफ से मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। वही वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके।