शारदा न्यूज़, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी निवासी उमेश पाल अपनी पत्नी पूजा को ई एम आरएस की परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली वसंत विहार गया हुआ था।रविवार की देर शाम जब वह अपने घर पहुंचा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे वहीं घर से ₹5000 की नगदी एवं चार लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और एलसीडी गायब थे।
वही उमेश पाल ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा जहां सी ओ ट्रेनिंग नितिन तनेजा मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

