Home CRIME NEWS मेरठ: एक नाले में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया, जाँच...

मेरठ: एक नाले में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया, जाँच में जुटी पुलिस

1
  • पुलिस लाश जाँच में जुटी।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ के एक नाले में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया । आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव के सिर की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई। वहीं पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है। हत्यारो की शिनाख्त करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

 

 

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय के पास की है। जहां आज एक लाश नाले में पड़ी मिली लाश एक पुरुष की है। जिसका सिर नहीं है। नाले के आसपास पुलिस टीम कांबिंग में जुट गई। ताकि लाश का सर बरामद किया जा सके।

 

वहीं पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि यह लाश यहां पर किसने फेंकी है और हत्या किस तरीके से की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है। हालांकि अब तक पुलिस के साथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here