– दर्जनों के चालान काटे गए, चालकों में मचा हड़कंप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा में आरटीओ विभाग ने डग्गामार और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। आरटीओ इंस्पेक्टर प्रीति पांडे के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के चालान काटे गए और कुछ को जब्त (सीज) किया गया।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बंजारन से गुजर रहे दो ओवरलोड मैजिक वाहनों को आरटीओ इंस्पेक्टर ने रोका। चालकों द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर दोनों मैजिक वाहनों को मौके पर ही सीज कर फलावदा थाने में खड़ा करा दिया गया। इसके बाद अटल चौक समेत कस्बे के कई अन्य स्थानों पर भी वाहनों की गहन जांच की गई, जहां नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चालान किए गए।
आरटीओ की इस कार्रवाई की खबर फैलते ही चारपहिया वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई चालक चेकिंग से बचने के लिए रास्ता बदलकर निकलते देखे गए। थाना परिसर के आसपास भी चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर कई वाहनों के चालान काटे गए।
आरटीओ इंस्पेक्टर प्रीति पांडे ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह में ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह के नियमित निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट वितरण अभियान शुरू किया जाएगा। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान काटे जाएंगे।
इस अभियान के दौरान लगभग 20 से 30 वाहनों के चालान काटे गए हैं, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों को सीज किया गया। आरटीओ की इस कार्रवाई से नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों में भय का माहौल है।

