Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमसूरी में हुए कार हादसे में मेरठ की छात्रा गंभीर घायल, पांच...

मसूरी में हुए कार हादसे में मेरठ की छात्रा गंभीर घायल, पांच की मौत

– देहरादून में कर रही है पढ़ाई, साथियों के साथ शनिवार सुबह पहाड़ से नीचे गिरी कार


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। उत्तरखंड के मसूरी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक कार बेकाबू होकर पहाड़ से 200 फीट नीचे गिर गई। हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। घायल छात्रा मेरठ की रहने वाली है।

सभी छात्र-छात्रा देहरादून की आईएमएस और डीआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। शुक्रवार को सभी मसूरी कार से घूमने गए थे। सुबह करीब पांच बजे वापस आते हुए मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से दो सौ फिट नीचे गिर गई। इस हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मसूरी-देहरादून: चूनाखाल के पास अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

https://shardaexpress.com/mussoorie-dehradun-uncontrolled-vehicle-fell-into-a-deep-ditch-near-chunakhal-five-people-died-one-injured/

 

मृतकों में अमन सिंह राणा (22) निवासी शंकरपुर, देहरादून, कग्याश प्रताप भाटी (23) निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, छात्रा तनुजा राव (22) निवासी दुर्गा कॉलोनी, रूडकी हरिद्वार, अशुतोष तिवारी (25) निवासी निकट थाना पानी, मुरादाबाद, और हृदयांश चंद्र (24) निवासी एटीपी कॉलोनी, अनपरा सोनभद्र हैं। जबकि घायल छात्रा नयनश्री (24) यूपी के न्यू विकास एलक्लेव-मेरठ की रहने वाली है।

फायर यूनिट ने किया रेस्क्यू

पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी में झड़ीपानी रोड पर कार गहरी खाई में गिरी है। तुरंत देहरादून और मसूरी फायर स्टेशन रेस्क्यू के लिए फायर यूनिट भेजी गई। रेस्क्यू टीम ने लोगों को गाड़ी से बाहर निका। रेस्क्यू कर सभी को खाई से ऊपर लाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments