– दलित परिवार से रंगदारी मांगने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी में एक दलित परिवार के बंद होटल पर फायरिंग की घटना सामने आई है। परिवार ने दीपक भड़ाना और निशांत भड़ाना नामक व्यक्तियों पर अवैध उगाही और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह घटना 20 दिसंबर, 2025 को हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है।

कंकरखेड़ा निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भतीजे मोंटू जाटव के साथ बागपत रोड पर एक होटल चलाते थे। पिछले कुछ समय से दीपक भड़ाना (निवासी देदूपुर, मवाना) और निशांत भड़ाना (निवासी कुंडा, परतापुर) उनसे हर महीने रंगदारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि आसपास के होटल उनकी मर्जी के बिना नहीं चल सकते।
जब सुमित के भतीजे ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे और गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर सुमित ने 15 दिसंबर, 2025 को अपना होटल बंद कर दिया था। होटल बंद होने के बाद भी धमकियां जारी रहीं।
20 दिसंबर, 2025 को शाम करीब 6 बजे, दीपक भड़ाना और निशांत भड़ाना एक काले रंग की सफारी गाड़ी (जिस पर दीपक भड़ाना का बैनर लगा था) से बंद होटल पर पहुंचे। कुछ ही देर में 8-10 अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति भी वहां आ गए। योजना के तहत जब गाड़ी आगे बढ़ी, तो अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने रिवाल्वर से फायर कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो गए।
सुमित ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें और उनके भतीजे को जान से मारने की धमकियों को अंजाम देने के उद्देश्य से काफी समय से उनकी रेकी कर रहे हैं। प्रार्थी ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

