शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दिव्यांग शोध छात्र मोहित रस्तोगी के साथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान ने गाली-गलौज और मारपीट के मामले में छात्रों ने जमकर विरोध कर प्रदर्शन किया। सुबह की घटना के बाद ही परिसर में तनाव फैल गया।
चश्मदीद छात्रों ने बताया कि प्रोफेसर चौहान ने मोहित रस्तोगी के साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया और उनकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाते हुए उन्हें धक्का-मुक्की की। जब मोहित रस्तोगी के साथ यह अमानवीय घटना घटी तो छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों छात्र-छात्राएं कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने में सामान्य छात्रों के साथ-साथ विकलांग प्रकोष्ठ से जुड़े छात्र और पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
धरने में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि यह केवल मोहित रस्तोगी का अपमान नहीं है बल्कि हर उस छात्र का अपमान है जो मेहनत से पढ़ाई करने विश्वविद्यालय आता है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यदि किसी भी छात्र के साथ अन्याय किया जाएगा तो छात्र अकेला नहीं रहेगा, पूरा छात्र समुदाय उसके साथ खड़ा होगा। आदेश प्रधान ने चेतावनी दी कि छात्रों की शिकायतें यदि यूं ही दबाई जाती रहीं और दोषियों को संरक्षण दिया जाता रहा तो यह आंदोलन विश्वविद्यालय की दीवारों से बाहर निकलकर सड़क और अदालत तक पहुंचेगा।
छात्रों ने प्रशासन से स्पष्ट मांग रखी कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान को तत्काल सभी पदों से मुक्त किया जाए, दिव्यांग शोध छात्र मोहित रस्तोगी से सार्वजनिक माफी मांगी जाए और भविष्य में छात्रों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कुलपति, रजिस्ट्रार और प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य जब छात्रों से मिलने आए तो गुस्से से भरे छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, ठोस कार्रवाई चाहिए। दबाव के बाद कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान को सभी अतिरिक्त पदों से हटा दिया गया है और एक जांच समिति का गठन किया गया है, इसके उपरांत अन्य कार्रवाई की जाएगी। शाम छह बजे छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया।
धरने में रितेश रस्तोगी, आदित्य पवार, विजित तालियान, प्रशांत चौधरी, शान मोहम्मद, रोहित राणा, विजय राणा, अक्षय बैसला, अमित शर्मा, विकलांग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, जिला अध्यक्ष अनुज हूंन, प्रशांत फलावदा, प्रशांत त्यागी, अनुज भड़ाना, विनीत प्याला, देवेंद्र हूंन, मोहम्मद इकबाल सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए।