Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: आतिशबाजी रोकने पर पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो हिरासत में

मेरठ: आतिशबाजी रोकने पर पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो हिरासत में

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रविवार को लिसाड़ीगेट थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को शब-ए-बारात पर देर रात आतिशबाजी कर रहे युवकों को रोकना भारी पड़ गया। आतिशबाजी कर रहे युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सोमवार को लिसाड़ी गेट पुलिस ने मौके से एक बाइक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लिसाड़ीगेट

 

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद में कुछ युवक आतिशबाजी के साथ हुड़दंग मचा रहे हैं। जिसके बाद लिसाड़ीगेट थाने में दो तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे और आतिशबाजी कर रहे युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोका लेकिन आतिशबाजी कर रहे युवक पुलिस से उलझ गए। युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकार कर हाथापाई कर रहे युवकों को खदेड़ना चाहा। लेकिन युवकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से एक बाइक को कब्जे में ले लिया। हालांकि तब तक वहां से पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोपी फरार हो चुके थे।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here